#एक_निरूपमेय_समाजसेविका ये हैं पवई , जिला- पन्ना, मध्यप्रदेश की रहने वालीं अर्चना सिंगरौल । जिनकी उम्र महज 15 वर्ष है लेकिन उन्होंने समाजसेवा करने के लिए जो कदम उठाए वह बहुत ही अतुलनीय है। ये अपने माता-पिता, अपनी बड़ी बहिन अंजू सिंगरौल लोधी व भाई के सहयोग से लगातार अद्भुत समाजसेवा करती रहती है। इन्होंने मानवता की सच्ची मिशाल पेश की है । 12 वीं की पढ़ाई करने के साथ-साथ अर्चना बेटी ने समाजसेवा का नया अध्याय लिखा है। अर्चना सिंगरौल का जन्म एक गरीब किसान परिवार में छोटे से गांव में हुआ था। वह अपने भाई-बहिनों में सबसे छोटी है। शुरुआती शिक्षा पवई में एक प्राइवेट संस्थान में हुयी लेकिन पैसे के अभाव के चलते प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूल में पढ़ाई जारी रखी और अभी सरकारी स्कूल में 12 वीं की छात्रा हैं। अर्चना ने बच्चों को फ्री कोचिंग पढ़ाने के साथ, मेहँदी, डांस व सिंगिंग सिखाना शुरू किया। जिससे गरीब समाज शिक्षा के प्रति जागरूक हो और समाज से नित्य नए होनहार बच्चे निकल सकें। जहाँ एक और इस ...